रायपुर में इनोवा से डेढ़ करोड़ कैश बरामद, गुप्त चैंबर में छिपाए थे नोट

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इनोवा वाहन से 1 करोड़ 55 लाख 300 रुपए की नकदी बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। नकदी एक गुप्त चैंबर में छिपाई गई थी, जिसे विशेष रूप से इस काम के लिए तैयार किया गया था।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रायपुर से नागपुर जाने वाली एक इनोवा कार में बड़ी मात्रा में नकदी हो सकती है। पुलिस ने वाहन को आमानाका थाना क्षेत्र में रोका और जांच की। जब कार की तलाशी ली गई, तो उसमें एक खास चैंबर पाया गया, जिसमें यह नकदी छिपाई गई थी।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विनोद कुशवाह (मथुरा) और श्रीकांत सिंह (आगरा) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह वाहन दिल्ली में रजिस्टर्ड है और इसे हवाला के पैसों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, एक गुजराती व्यक्ति ने रायपुर स्टेशन पर इन आरोपियों को यह वाहन सौंपा था। उनकी योजना थी कि कैश को रायपुर से नागपुर और फिर गुजरात या उत्तर प्रदेश भेजा जाए। पुलिस इस पूरे रैकेट के मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है।

पुलिस ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी है, ताकि नकदी के स्रोत और उसके मालिक का पता लगाया जा सके। क्राइम ब्रांच लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस मामले में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि हवाला रैकेट और मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

