जमीन फर्जीवाड़ा: ऑपरेशन प्रहार के तहत महिला समेत सात आरोपी गिरफ्तार बिलासपुर। पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत जमीन बिक्री से जुड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को गंभीर धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
फर्जी मुख्तियारनामा बनाकर जमीन बेची पेंडारी निवासी मुन्नीबाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। शिकायत के अनुसार, ग्राम हरदीकला, पटवारी हल्का नंबर 3 के खसरा नंबर 12/1, रकबा 0.3550 पर दर्ज जमीन का फर्जी मुख्तियारनामा बनाकर इसे 3,09,000 रुपये में नंदिता राउत को बेचा गया। खातेदारों श्यामलाल, बाबूलाल, भैयालाल और अन्य ने मुन्नीबाई के नाम से यह फर्जी दस्तावेज तैयार करवाया था।
दस्तावेज और अंगूठे के निशानों में मिली गड़बड़ी मामले की जांच के दौरान रायपुर में आरोपियों के हस्ताक्षर और अंगूठे के निशानों की विशेषज्ञों द्वारा जांच करवाई गई। परीक्षण में दस्तावेजों और अंगूठे के निशानों में अंतर पाया गया, जिससे फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।
कानूनी कार्रवाई: आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 467 (फर्जी दस्तावेज बनाना), 468 (धोखाधड़ी के लिए फर्जीवाड़ा), 471 (फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल), और 34 (सामूहिक अपराध) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।