माँ आदि शक्ति जगत जननी माता धनपुर गौरेला पेंड्रा मरवाही

माँ जगत जननी माता जो कि अपने चमत्करो और अद्भुत रूप के लिए न केवल हिन्दूओं की आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है माता आदि शक्ति पेंड्रा सड़क मार्ग से लगभग २३किलोमीटर दूर स्थापित है मान्यता यह है कि पांडव अपनी अज्ञातवास के दौरान यहीं रुके थे इस स्थान पर प्राचीन कलाकृतियों एवं देवी मां की भव्य मूर्ति देखने लायक है यहां पर साल भर देवी आदिशक्ति के दर्शन हेतु का ताता लगा रहता है इस पवित्र स्थान पर प्राचीन कलाकृतियों के अलावा आसपास की पहाड़ियों का मनोरम दृश्य अपनी और अत्यंत आकर्षित करता है ऐसी मान्यता है कि जो भी इस देव स्थल पर पहुंच कर अपनी मनोकामना रखता है   उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है माता रानी इस क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं और सभी पर अपनी कृपा और आशीर्वाद बरसती है कहा तो यहां तक भी जाता है कि यह पूरा क्षेत्र धन-धन और वैभव से भरा पूरा है एवं यहां पर हमेशा खुदाई पर कुछ ना कुछ देवी चिन्ह प्राप्त होते हैं एवं पुरानी मूर्तियां भी प्राप्त होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *