
बिलासपुर। बरेली के युवक ने शहर की लड़की को ब्लैक मेल करके न केवल दुष्कर्म किया 5 लाख 22 हजार 860 रूपये भी वसूल लिए। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीडिता का आरोपी युवक के साथ पहचान मसूरी घुमने के दौरान और फिर इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.07.2024 को पीडिता थाना उपस्थित आकर आरोपी अमित तिवारी बरेली उत्तरप्रदेश के विरूद्ध जुलाई वर्ष 2023 से अब तक कई बार बिलासपुर आकर बिलासपुर के नटराज होटल में लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने एवं मोबाईल में लिये हुये फोटो दिखाकर बदनाम करने ब्लेकमेल कर 5,22,860/ रूपये आनलाईन ट्राजेक्शन करने कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी का बिलासपुर आने व कोनी क्षेत्र के एक होटल में रूके होने व लोकेशन के आधार पर आरोपी अमित तिवारी उर्फ अंकुर पिता राजेन्द्र तिवारी उम्र 26 साल सा. वाई/55 वार्ड नंबर48 शिव मंदिर के पास शास्त्री नगर थाना प्रेमनगर बरेली उत्तरप्रदेश को हिरासत में लिया गया जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है महिला विरूद्ध अपराधों में बिलासपुर पुलिस द्वारा जीरो टोलरेंस नीति अपनाते हुए आरोपियों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्यवाही की जा रही है।
नाम आरोपी – अमित तिवारी उर्फ अंकुर पिता राजेन्द्र तिवारी उम्र 26 साल सा. वाई/55 वार्ड नंबर 48 शिव मंदिर के पास शास्त्री नगर थाना प्रेमनगर बरेली उत्तरप्रदेश
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, उप निरीक्षक श्रवण टण्डन एवं आरक्षक भागीरथी गेंदले, मोहन कोर्राम, म.आर.लक्ष्मी पोर्ते का विशेष योगदान रहा।