


छत्तीसगढ़ समाचार बिलासपुर के अचानक मार्ग टाइगर रिजर्व में 10 बाघों के साथ ब्लैक पैंथर होने की जानकारी सामने आई है ATR प्रबंधन के लिए यह उपलब्धि बताई गई है इधर वन्य प्राणी विशेषज्ञों ने कहा है कि काला तेंदुआ साल 2011 में पहली बार कैप्चर हुआ था तब वह शावक था यह अचानक मार्ग के लिए कोई नई प्रजाति नहीं है अचानक मार्ग टाइगर रिजर्व में 2020 में भी काले तेंदुए की तस्वीर सामने आई थी l