
बरसात का मौसम आते ही मौसमी बीमारियां अपना प्रकोप बढ़ने लगती है इन्हीं मौसमी बीमारियों में डायरिया भी एक गंभीर बीमारी है जिससे समय रहते बचाव नहीं किया गया तो यह एक गंभीर बीमारी के रूप में अपना असर दिखाती है इसी खतरनाक बीमारी डायरिया से आजकल पूरा छत्तीसगढ़ प्रकोपित है छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शिविरो के माध्यम से पूरी टीम के साथ लगी हुई है चुकी यह बीमारी गंदगी एवं गंदे रहन-सहन वातावरण के साथ-साथ दूषित जल के माध्यम से भी फैलती है इसलिए PHE विभाग द्वारा पेयजल की जाच भी अति आवश्यक है और ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल संसाधन प्रबंधन की दिशा निर्देश जारी करने होगे ताकि इस् गंभीर बीमारी से जनता को जल्द राहत मिल सके।