जिला एम सी बी ..दिनांक 2 अगस्त 2024 कलेक्टर् श्री डी राहुल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के समस्त राजस्व विभाग के निरीक्षक एवं पटवारी की शत प्रतिशत त्रुटि रहित गिरदावरी कार्य को सुनिश्चित करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कर जिला कलेक्टर ने गिरदावरी कार्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए प्रशिक्षण में तहसीलदार रजनीकांत तिवारी एवं शशि शेखर शर्मा ने गिरदावरी कार्य हेतु ग्राम पंचायत वार कार्य निर्धारित करने एवं ग्राम वासियों एवं पंचायत को पर्याप्त समय में पूर्ण किए जाने का आवश्यक निर्देश दिया गिरदावरी के कार्य में ग्राम पंचायत में नियमित रूप से कोटवार के माध्यम से मुनारी कराई जाने की भी निर्देश दिए साथ ही हल्का पटवारी को अपने कार्य क्षेत्र और ग्राम का पंचनामा तैयार कर पटवारी द्वारा खेत में बोई गई फसल का विवरण खसरा पंचशाला भुइया सॉफ्टवेयर में दर्ज करने की भी निर्देश दिए हल्का पटवारी द्वारा अपने हलके के ग्राम का भ्रमण करना समय-समय पर राजस्व को फसल एवं अन्य विवरण की जांच कर अभिलेखों को आवश्यक रूप से अपडेट करना शामिल रहा इस कार्य हेतु मैदानी सत्यापन पटवारी और राजस्व निरीक्षक कृषि विभाग अधिकारी नायब तहसीलदार तहसीलदार एवं अनुभागीय अधिकारी व जिला स्तर के अधिकारी को भी निर्देश दिए गए की समय-समय पर खेतों में मुख्य फसल या भिन्न फसल ली गई है अथवा कोई फसल नहीं ली गई है या वह कृषि भूमि प्रयोजन हेतु उपयोग की गई है या नहीं की गई है इस संबंध में जांच राजस्व निरीक्षक द्वारा अनिवार्य रूप से की जाए साथ ही पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा किसान द्वारा आधारित भूमि पर फोटोग्राफ एवं मोबाइल पर अपडेशन अनिवार्य रूप से किया दे जाने का निर्देश दिया गया है राजस्व पुस्तक कंडिका क्रमांक 6(4) के अंतर्गत आर्थिक अनुदान संबंधी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को पेश प्रेषित की जाने वाली कृषक सांख्यिकी सारणी प्रतिवेदन एवं गिरधारी कार्य मे लापरवाही बरतने वाली अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासरात्मक कार्यवाही की जाएगी । इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान अपर कलेक्टर अनिल सिदार एसडीएम लिंगराज सिदार डिप्टी कलेक्टर प्रितेश राजपूत भू अभिलेख अधीक्षक सुश्री श्रुति धुर्वे सहित राजस्व विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ।।छत्तीसगढ़ समाचार।।
