बिलासपुर जोनल स्टेशन में अब 10 प्लेटफार्म हो जाएंगे साथ अपडेट फॉर्म की कमी से ट्रेनों की के पहिए नहीं रुकेंगे और यात्रियों के उतरने के लिए भी रैंप बना रहे हैं जिसका खाका भी तैयार हो चुका है बिलासपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेल जोन का मुख्यालय है मुख्यालय होने के कारण या सुविधाओं का भी विस्तार इस तरह से लगातार किया जा रहा है प्रवेश द्वार टिकट घर पार्किंग की सुविधा वह अन्य विशेष सुविधाएं यात्रियों को बढ़ाने के लिए रेलवे ने कई योजना बनाई है लगभग 450 करोड़ की लागत से यार्ड की योजना है साथी आर आर ए के केबिन से कई प्रमुख कार्य होंगे हालांकि इस निर्माण के बादभी इतनी जगह है कि भविष्य में प्लेटफार्म की संख्या 3 से 4 और बढ़ाई जा सकती है अक्सर यह होता है कि प्लेटफार्म की कमी के कारण ट्रेनों को आउटर पर नियंत्रित कर दिया जाता है जिसके चलते यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है रेल मंत्रालय से लेकर महाप्रबंधक डीआरएम को कई बार शिकायत करते हुए जनता को देखा है रेलवे में आई इन समस्याओं की जानकारी भी कई बार उन्हें नहीं होती है आने वाले दिनों में काफी हद तक इस तरह की शिकायतों का सामना रेलवे प्रशासन और समस्याओं का सामना जनता को नहीं करना पड़ेगा सूत्रों की माने तो यह कार्य 2025 तक बनकर तैयार हो जाएंगे एवं सर्व सुविधायुक्त प्लेटफार्म तैयार होने पर जनता को काफी राहत मिलेगी और साथ ही नए आर आर ए केबिन का निर्माण से कई जनसमस्याएं जो लगातार बनी रहती है उनका भी निवारण उचित तरीके से हो पाएगा।