अत्यंत हर्ष का विषय है कि छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल एसोसियेशन के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ का प्रथम वॉलीबॉल अकादमी जिला सूरजपुर में प्रारंभ किया जा रहा है। सूरजपुर जिले के कलेक्टर श्री रोहित व्यास जी के अभिनव पहल से यह अकादमी जिला सूरजपुर के विश्रामपुर में खुलने जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों हेतु आवास, भोजन, किट खेल सामग्री एवं स्थानीय स्कूलों में उनके अध्ययन की व्यवस्था सहित खेल आधारभूत संरचना हेतु 11 लाख 65000 की राशि जारी करते हुए अकादमी को बेहतर ढंग से संचालित करने की दिशा में सराहनीय प्रयास किया गया । आदरणीय कलेक्टर सर के इस पहल के हम हृदय से आभारी हैं। अकादमी हेतु खिलाड़ियों का चयन/ट्रायल दिनांक 16,8.2024 को विश्रामपुर में किया गया। जिसमें जिले की कुल 41 बालिकाओं ने हिस्सा लिया जिसमें कलेक्टर सर के आदेशानुसार गठित चयन समिति द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 20 बालिकाओं का चयन अकादमी हेतु किया गया और 5 बालिकाओं को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में चयनित किया गया है। डिस्ट्रिक वालीबाल संघ के अध्यक्ष आदरणीय श्री अजय गोयल जी के अथक प्रयास कोषाध्यक्ष श्री राजनाथ गुप्ता जी की कड़ी मेहनत व संघ के सभी पदाधिकारी के सम्मिलित प्रयास से यह उपलब्धि हासिल हो सका है ।साथ ही खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी श्रीमती आरती पांडे के द्वारा किए गए सराहनीय प्रयास सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग श्री स।रतेंदु शुक्ला के सहयोग से यह मुकाम हासिल हो सका हम संघ की ओर से आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। बालिका वॉलीबाल अकादमी को खोले जाने में संघ के पदाधिकारी श्री शिमांचल त्रिपाठी , पंकज डोंगरे महेंद्र सिंह,श्री दिनेश कुमार साहू , श्री सोनू यादव , श्री मोती लाल सिंह , श्री रविन्द्रसिंह, श्री धर्म पाल रजक, श्री आशा रजक एवं SECLसेश्री प्रमोद कुमार का अद्वितीय सहयोग रहा। इस अकादमी के खुलने से जिला के प्रतिभावान वॉलीबॉल खिलाड़ियों को बेहतर खेल का वातावरण मिलेगा ,और उनके कैरियर को एक नया आयाम मिल सकेगा ।आप सभी को हृदय से साधुवाद एवं स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाओं के साथ आपका राम श्रृंगार यादव सचिव जिला वालीबाल संघ सूरजपुर।