छत्तीसगढ़ धरती ने कई विविधताओं और कार्य के अनुरूप सभी रहवासियों अपने अपने कला और हुनर के क्षेत्र से गुदड़ी के लाल पालन पोषण करके उसे वह हर मुकाम दिया है जिसका वह हकदार रहा है इसी तारतम्य में एक और गुदड़ी के लाल यश सोनी का नाम भी अंकित है जिन्होंने 3 महीने में साइकिल से घूम कर लगभग 10 जिलों में 10000 से ज्यादा वृक्ष लगाने की यात्रा में निकले है यश सोनी वास्तव में छत्तीसगढ़ धरती के ऐसे पुत्र है जो प्रतिदिन 100 पेड़ लगाकर युवाओं को एक जीता जागता उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं यश सोनी की माने तो उनको इस कार्य में बहुत ही संघर्ष हो और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है और वह साइकिल में घूम-घूम कर रोजाना लगभग 50, से 100 पेड़ लगाने का कार्य लगातार कर रहे हैं और इस कार्य को करने में उन्हें शासन प्रशासन या किसी @,;संस्था से कोई सहयोग आज तक प्राप्त नहीं हुआ है फिर भी वह लगातार अपने कार्य में इस जुनून के साथ लगे हुए हैं और यह जज्बा उनका आगे भी कायम रहेगा इस बात पर वह दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ रहे हैं
श्री यश सोनी राजनंदगांव जिले के निवासी हैं और साइकिल से देश के विभिन्न ही जिलों में जाकर पौधारोपण करते हैं अभी तक उन्होंने छत्तीसगढ़ के 10 जिले में लगभग 10000 से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं और 1 लाख किलोमीटर की यात्रा कर चुके है उनका यह कार्य छत्तीसगढ़ के संपूर्ण जिलों में चलता रहेगा ऐसा आत्मा निश्चय इन्होंने बनाया है यहां पर एक बात और विचारणीय और समझने लायक है कि साइकिल से अलग-अलग जिलों में जाना और वहां की स्थिति स्थितियों के अनुकूल अपने उद्देश्य को पूरा करना वास्तव में अपने आप में बहुत ही कठिन कार्य है फिर भी वो लगे हुए हैं एक बार जब वह रायपुर में वृक्षारोपण करने पहुंचे थे तो उन्हें बहुत सहयोग का वादा किया गया था कि भविष्य में उन्हें इस कार्य हेतु सहयोग शासन प्रशासन की ओर से भी मिलेगा परंतु अभी तक उन्हें किसी प्रकार की कोई सहायता या प्रोत्साहन नहीं मिला है परंतु वह अपना यह जनहित का कार्य लगातार करते रहेंगे और वृक्षों के रक्षण संरक्षण में अपना सहयोग जीवन मे देते रहेंगे ऐसा उनका दृढ़ निश्चय है छत्तीसगढ़ के माटी के लाल पर्यावरण संरक्षक पुत्र को यह लेख समर्पित. .सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार…. 