पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा अवैध शराब कारोबारी पर कड़ी एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देशानुसार दिनांक 23/8/2024 को कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहदी मे शत्रुघ्न भारद्वाज उम्र 36 वर्ष के द्वारा बनाया जा रही अवैध शराब के जखीरो को पुलिस द्वारा बड़ी सक्रियता एवं साहस के साथ कब्जे में लिया.एवं विधि संगत कार्यवाही की गई.
इस कार्यवाही के अंतरगत पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) रचना झा एवं अनुभागीय अधिकारी कोटा श्रीमती नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन कोटा पुलिस द्वारा बड़ी सक्रियता से कार्यवाही की गई इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू सहायक उप निरीक्षक हेमंत पाटले आरक्षक भोप साहू संतोष श्रीवास एवं महिला आरक्षक पूर्णिमा सिदर का महत्वपूर्ण योगदान रहा! पुलिस विभाग द्वारा इस प्रकार लगातार कार्यवाही होने पर काफी हद तक अवैध शराब के निर्माण और उसके खरीद फरोख्त पर अंकुश लगेगा..