बिलासपुर पुलिस कप्तान कप्तान रजनेश सिंह द्वारा अधिक से अधिक वारंट तामीली एवं गिरफ्तारी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप नगर पुलिस सिविल लाइन से उमेश गुप्ता के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सकरी दामोदर मिश्रा ने विशेष अभियान को पुरी सक्रियता के साथ योजना बद्ध तरीके से थाना क्षेत्र में वारंट तामिल अभियान.तहत थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया सक्रिय पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग स्थान में दबिश देकर छह वारंटी को गिरफ्तार कर संबंधित थाने में पेश किया गया…

1. नरेंद्र कुमार साहू पिता राधेलाल साहू चोर भट्टी कला सकरी.
2. विकास वर्मा पिता रज्जू वर्मा निवासी गनीयारी..
3. राकेश सूर्यवंशी पिता शिव कुमार सूर्यवंशी देवरी कला
4. नरेंद्र सूर्यवंशी पिता शिव कुमार सूर्यवंशी देवरी कला
5. रतीश सूर्यवंशी पिता शिवकुमार सूर्यवंशी देवरी कला
6. अमित यादव पिता पुनीत यादव गायत्री मंदिर सकरी
उपरोक्त सभी वारंटी को सफलता पूर्वक दबिश देकर पुलिस ने अपने अभियान …(प्रहार ) के तहत् कड़ी कार्य वाही कर अपने अभियान को रूप में परिलक्षित किया साथ ही कप्तान महोदय के निर्देश और योजना प्रहार को पूर्ण अक्षर सह उचित आयाम देने में सफलता पाई…

Is