
मृतक राहुल सिंह
बिलासपुर 26 अगस्त 2024 पुराना बस स्टैंड के पास शराब पीने के दौरान हुआ विवाद में बोतल तोड़कर युवक ने गले में वार कर दिया जिससे वह लहू लहान लोहान होकर मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया बताया जाता है कि

घटना रविवार की रात 11:00 की है इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी रजनीश सिंह समेत पुलिस की और अधिकारी मौके पर पहुंच गए पुलिस की टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर हथियारों की जानकारी प्राप्त कर रही है सीएमडी कॉलेज के पास में रहने वाले राहुल सिंह निजी संस्थान में काम करते थे रविवार की रात को अपनी कुछ दोस्तों के साथ पुराना बस स्टैंड की ओर गए हुए थे वहां पर अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे इसी दौरान किसी बात विशेष को लेकर उनका एक युवक से विवाद हो गया विवाद के दौरान

युवक ने शराब की बोतल तोड़कर राहुल के गले में वार कर दिया इससे राहुल लहूलुहान होकर गिर पड़ा गले में हुए गंभीर वार के कारण राहुल वही मौकाये वारदात पर तड़प कर अपना दम तोड़ दिया इधर आसपास के लोगों से घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस वहां पहुंची तो वहां बहुत भी लगी हुई थी इधर भीड़ वाले क्षेत्र में हत्या की जानकारी लगते ही एसपी रजनीश सिंह और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्यारे की जानकारी लेना शुरू कर दी है तथा देर रात तक जाच की परंतु अभी तक सुराख नहीं मिल पाया है पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही इस वारदात की कड़ी को सुलझा लेगी और आरोपी जेल के सलाखों के पीछे होगा…….

