छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है यहां 29 लाख के इनामी 6 हार्डकोर नक्सली अपने 19 अन्य साथियों के साथ मुख्य धारा से जोड़ने का निर्णय लेकर आत्म समर्पण किया है
आत्मसमर्पण करने वालों में पीपल लिब्रेशन गोरिल्ला आर्मी की दो महिला नक्सली भी शामिल है यह नक्सली वास्तव में अगर देखा जाए तो संगठन के भेदभाव और आपसी परेशानियों के चलते ऐसा कदम उठाया है यह जानकारी सामने आती है
बीज़ापूर पुलिस कप्तान जितेंद्र यादव के सामने इन नक्सलियों ने मुख्य धारा में जुड़ने का नीतिगत कार्य किया है पुलिस की लगातार नक्सली क्षेत्र में शासन प्रशासन की विशेष निगरानी अभियान के तहत यह बड़ी सफलता सामने आई है पिछले 7 महीना में अब तक 170 नक्षयों ने आत्मसमर्पण किया है जबकि 346 नक्सलीयो को गिरफ्तार किया जा चुका है 
यहां पर एक बात और सामने आई है कि आत्मसमर्पण करके मुख्य धारा में जुड़ने वाले नक्सलियों को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि 25 25 हजार रुपए प्रदान की गई है और उन्हें सामान्य जीवन व्यतीत करने और मुख्य धारा से जुड़ने में भी सहयोग किया जाएगा और प्राथमिकता दी जाएगी.. .. … …..

