- कोरबा और जांजगीर जिले में उत्पात मचाने के बाद
- दंतैल हाथी बिलासपुर में पहुंच गया है।
बिटकुला के पैंगवापारा में दंतैली हाथी का वीडियो सामने आया है,जिसमें हाथी बाइक सवार और राहगीरों को दौड़ाता नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है,कि हाथी ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। मस्तूरी और सीपत के सोंठी जंगल में हाथी की मौजूदगी होने की बात कही जा रही है।

हाथी को लेकर वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है,जिसकी हर मूवमेंट पर विभागीय अमले की नजर है।

