
कोरबा पुलिस का जुआरियों पर बड़ा कार्यवाही …: जंगल में जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, 07 लाख….
कोरबा पुलिस का जुआरियों पर बड़ा कार्यवाही : जंगल में जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, 07 लाख की सम्पत्ति जप्त.
पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा खेलने/खिलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में उरगा पुलिस को चिचोला जंगल में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली। सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर घटनास्थल पर भेजी गई।

घटनास्थल पर छापेमारी कर पुलिस ने 6 जुआरियों को पकड़ा। इनमें अंकित महंत, रामकिशोर राठौर, अशोक पंडा, दिनेश कुमार टंडन, मुकेश मेहरा, उपेन्द्र राठौर शामिल हैं।
कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा नकद 44,850 रुपये, 11 मोटर साइकिल एवं 5 मोबाइल, (कुल कीमत 07 लाख रुपये) जप्त किए गए। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है
पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा खेलने/खिलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में उरगा पुलिस को चिचोला जंगल में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली। सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर घटनास्थल पर भेजी गई।
घटनास्थल पर छापेमारी कर पुलिस ने 6 जुआरियों को पकड़ा। इनमें…..
अंकित महंत,
रामकिशोर राठौर,
अशोक पंडा,
दिनेश कुमार टंडन,
मुकेश मेहरा,
उपेन्द्र राठौर शामिल हैं।

कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा नकद 44,850 रुपये, 11 मोटर साइकिल एवं 5 मोबाइल, (कुल कीमत 07 लाख रुपये) जप्त किए गए। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
