कला और साहित्य के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का वृहद समारोह….

पामगढ – प्रदेश भर के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कलाकार हजारों की संख्या में हुए शामिल”पामगढ़। छग पंथी नृत्य को विश्व के 65 देशो तक प्रस्तुत करने वाले महानअंतर्राष्ट्रीय पंथी कलाकार देवदास बंजारे के स्मृति दिवस पर, कलाकारों के पंजीकृत संगठन सतनाम संस्कृति एवं संगीत अकादमी के द्वारा, देवदास बंजारे के सुरता, एवं कलाकार प्रतिभा सम्मान समारोह का संगीतमय बड़ा आयोजन पामगढ मे प्रदेशअध्यक्ष डॉ हृदय प्रकाश अनंत के नेतृत्व मे आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे स्थानीय विधायक शेषराज हरबंश, विशिष्ट अतिथि मस्तूरी विधायक, दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक दूजराम बौद्ध, इंदु बंजारे, राघवेद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर, संतोष लहरे, रोहित डहरिया, अजय दिव्य , नीरज खूंटे , घासीराम चौहान सहित सभी जनप्रतिनिधि विशिष्ट जन सामाजिक कार्यकर्ता अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए, सर्वप्रथम अम्बेडकर चौक मे माल्यार्पण कर,अतिथियो को पंथी नृत्य के साथ सभा स्थल, सतनाम भवन तक ले जाया गया, सतनाम वंदना आरती गीत के साथ अतिथियों के द्वारा महापुरुषों को दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस कार्यक्रम मे पामगढ मे पहली बार सर्वदलीय सर्वसमाज का अद्भुत समन्वय मंच पर देखने को मिला.मुख्य अतिथि विधायक शेष राज हरबंश ने कहा कि, कला और कलाकार हमारी छग कि संस्कृति के सच्चे संवाहक है,वे हर सुख दुख मे सदैव क्षेत्र के साथ खड़ी है,आज के कलाकारों को देवदास बंजारे के मार्ग पर चलकर अपनी कला यात्रा जारी रखनी चाहिए, कलाकारों के मान सम्मान के लिए हमेशा साथ है,सभा को दिलीप लहरिया ने चित परिचित अंदाज़ मे सतनाम भजन गीत प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

सभी कलाकारों ने पुरी रात संगीत मय प्रस्तुति देकर देवदास बंजारे को अपनी आदरंजलि दिया, सभा मे प्रदेश भर के बड़े बड़े नामी गिरामी कलाकार साहित्यकार शामिल हुए,, आयोजन समिति के द्वारा 500 प्रतिभाशाली कलाकार साहित्य कारों को, अनमोल रतन, साहित्य शिरोमणि, संगीत शिरोमणि सम्मान प्रदाय कर उनका मान बढ़ाया. कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से कलाकार गोफेलाल गेंदले, शशि रंगीला, वीरेन्द चतुरवेदी,श्याम कुटेलिहा, द्वारिका बर्मन भगत गुलेरी, भगवती तंदेस्वरी पार्वती मंगेशकर , टी आर कुर्बान, अगर आनंद, यशवंत,शिवा जांगड़े,कृष्णा रात्रे, श्रीराम लहरे साहित्यकार मगत रविंद्र, किशन टंडन क्रांति, डॉ मार्शल, डॉ क्षमा पाटले अनंत, डॉ अनिल भाटपाहरी, प्रो आर पी टंडन,प्रो पी एल आदिले,सहित,भारी सख्या मे प्रदेश भर के कलाकारों एवं क्षेत्रवासियो का मेला लगा रहा कार्यक्रम का संचालन रोहित रत्नाकर, सुखचंद भास्कर के द्वारा किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *