जिला सूरजपुर मे वॉलीबॉल अकादमी की शुरूवात.. संघ ने किया.जिला कलेक्टर का किया आभार….

 

छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला वालीबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में सूरजपुर जिले में प्रथम महिला वॉलीबॉल अकादमी की स्थापना एवं शुरुआत हुई इस अकादमी का नाम.🏐…सार्थक ..वालीबॉल अकादमी🏐 होगी। जिसमें सूरजपुर जिले के माननीय कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा शुरुवात की गई साथ ही उन्होंने यह आश्वासन भी दिया की वॉलीबॉल खेल के विकास के लिए स्थापित सार्थक वॉलीबॉल खेल अकादमी को हमेशा अपना सहयोग एवं आशीर्वाद प्रदान करेंगे.

  • 🏐वॉलीबॉल खेल अकादमी में जिला वॉलीबॉल संघ एवं खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा संपूर्ण स्थापना से लेकर शुभारंभ तक अपना सहयोग एवं प्रोत्साहन पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ संपूर्ण किया

🏐जिला वालीबाल संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार

इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि विधानसभा प्रेम नगर के विधायक माननीय भूलन सिंह मरावी उपस्थित रहे इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा हिंदी माध्यमिक स्कूल विश्रामपुर में छत्तीसगढ़  राज्य का प्रथम बालिका आवासीय वॉलीबॉल अकादमी का उद्घाटन किया गया।

🏐इस विशेष अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आशीष यादव नगर पंचायत अध्यक्ष विश्रामपुर राजेश यादव पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल गोयल अध्यक्ष बैडमिंटन संघ अजय गोयल अध्यक्ष वालीबाल संघ पंकज गर्ग उपाध्यक्ष वालीबाल संघ ब्रह्मेश श्रीवास्तव विभाग की अध्यक्ष स्पोर्ट्स्पोर्ट कोटा व रमन बिलासपुर  आदि  के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी की पूजा के साथ प्रारंभ हुआ राम बहादुर लाबा सचिव फुटबॉल संघ सूरजपुर अनिल गोयल अध्यक्ष बैडमिंटन संघ अजय गोयल अध्यक्ष वालीबाल संघ सुरेश सिंह गोपाल विद्या विद्रोही राजकुमार राजवाड़े वरिष्ठ खिलाड़ी गिरधारी आयाम उपाध्यक्ष वालीबाल सुरेश सिंह प्रेम प्रकाश पांडे रवि शंकर क्रिकेट खिलाड़ी राजेश जैन पंकज गर्ग अहमद  हरिप्रसाद  राजवाड़े  राम जी ताइक्वांडो संघ खेल।

🏐जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी श्रीमती आरती पांडे ने बताया कि विगत वर्ष खेल के क्षेत्र में उल्लेख उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रशिक्षण को भी मोमेंटो प्रदान किया गया विश्व खेल के शिक्षक प्रकाश सूर्यवंशी वॉलीबॉल के प्रशिक्षक राजनाथ क्रिकेट के प्रशिक्षक अमित मित्तल ताइक्वांडो के प्रशिक्षक आकाश सोनवानी  प्रशिक्षक लाल जी यादव को सम्मानित किया गया.

🏐इस वृहद एवं संपूर्ण कार्य हेतु वालीबाल संघ एवं छत्तीसगढ़ खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला कलेक्टर सूरजपुर  रोहित व्यास  को धन्यवाद आभार प्रकट किया

🏐जिसमें अजय गोयल अध्यक्ष वॉलीबॉल श्रीमती आरती पांडे जिला खेल अधिकारी सचिव राम श्रृंगार यादव कोषाध्यक्ष राजनाथ गुप्ता  रवि शंकर उपाध्यक्ष दिनेश साहू सहसचिव सोनू यादव कार्यकारिणी सदस्य अंबर पांडे विक्रम पंकज विक्रम आबादी राजा राम विश्वकर्मा वरिष्ठ खिलाड़ी चंद्रावती राजवाड़े कोच उपस्थित रहे….

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *