

थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर में एक जमीन के लेन देन और कब्जे का मामला…——————
*आपरेशन प्रहार के तहत् थाना सिरगिट्टी पुलिस को मिली सफलता।
*जमीन पर कब्जा करने की बात पर पैसा मांगने व मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
*गिरफ्तार आरोपी का नामः-
01. राहुल सिंह पिता प्रकाश सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी घुरू अमेरी वार्ड क्र. 04 थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
बिलासपुर जिले मे जमीन की खरीद बिक्री और कब्जे का मामला लगातार बढ़ रहे हैं इसी एक और मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में सामने आया.
जिसमे प्रार्थी लक्ष्मण सिंह ठाकुर पिता वी.एस.ठाकुर के द्वारा दिनांक 08.07.2024 को लिखित आवेदन पेश किया कि आरोपी राहुल सिंह एवं अन्य साथी के द्वारा प्रार्थी के तिफरा में स्थित भूमि को बिक्री करने के संबंध में राहुल सिंह पिता प्रकाश निवासी घुरू तथा मुकेश साहू पिता भागबली शांति नगर तिफरा से इकरारनामा हुआ था
कितु व्यक्तिगत कारणों से मैं उक्त भूमि को मुकेश साहू एवं राहुल सिंह को विक्री करने का इकरार शून्य कर दिया हूं, उन्हीं बातों के चलते राहुल सिंह एवं मुकेश साहू पूर्व में दिनांक 01/07/24 को प्रार्थी के भूमि पर आकर गाली गलौच झूमा झपटी किये थे तथा हमलोग यहां के दादा है जब तक तू हमें खर्चा पानी के लिये पैसा नहीं देगा जमीन में हम कब्जा कर लेंगे कहते हुए एक लाख रूपये मागने लगे पैसा नही देने पर प्रार्थी की कालर पकडकर झूमा झपटी किये थे रिपोर्ट पर आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये

बिलासपुर पुलिस कप्तान श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) के द्वारा तत्काल प्रकरण के गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर, उमेश कश्यप, सीएसपी सिविल लाईन उमेश गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरी. विजय चौधरी, टीम रवाना किया।
दौरान विवेचना के आरोपी की पुख्ता जानकारी प्राप्त कर घेराबंदी कर राहुल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है फरार आरोपी मुकेश साहू की तलाश जारी है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी, ने तत्कालिक सक्रियता के साथ टीम का गठन कर…सउनि विरेन्द्र सिंह नेताम , आर. केशव मार्काे, पवन बंजारे, आर. देवेन्द्र साहू ने राहुल सिंह को तत्काल प्रभाव से कार्य योजना के साथ गिरफ्तार किया और एक अन्य फरार आरोपी मुकेश साहू को जल्द ही गिरफ्तारी हेतु सक्रिय हैं…..
