चाकु से वार कर हत्या करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे*


— सिरगिट्टी पुलिस को मिली एक और सफलता। आपरेशन प्रहार के तहत् थाना सिरगिट्टी पुलिस के द्वारा चाकू से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी को चंद घंटों में सिरगिटटी पुलिस ने किया गिरफ्तार .
–पुलिस के हत्थॆ चढ़ा मुजरिम

नाम आरोपी – शुभम साहू पिता पिता सुनित राम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी बछेरापारा तिफरा थाना
सिरगिटटी जिला बिलासपुर छ.ग.

हत्या के  मामले का दिनांक 04.09.2024 के सुबह 09ः00 बजे लगभग विशाल साहू गजेन्द्र साहू मोहल्ले के दो तीन बच्चे बछेरापारा चौक में आपस में बातचीत कर रहे थे उसी समय देखे कि राहुल सूर्यवंशी तथा शुभम साहू के बीच आपस में वाद विवाद थोडी दूर में हो रहे थे कि तभी राहुल सूर्यवंशी को शुभम साहू अपने पास रखे चाकू से बांया साईड कान के उपर सिर से बांये साईड कंधा में एवं पेट में नाभी के उपर बांया हाथ कोहनी के नीचे वार कर घायल कर दिया जिसे तुरंत उपचार के लिये सिम्स अस्पताल बिलासपुर भर्ती किये जो डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ;भा.पु.से. के द्वारा तत्काल प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यपए सीएसपी सिविल लाईन श्री उमेश गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी टीम गठित कर अलग अलग टास्क के साथ रवाना किया दौरान विवेचना के घटना स्थल निरीक्षण कर आरोपी की पुख्ता जानकारी प्राप्त कर आरोपी शुभम साहू को घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी के कब्जे से 01 नग धारदार चाकू जप्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी, ने टीम..बनाकर….प्र.आर. मनोज राजपूत, प्र.आर. राजकुुमार साय, आर रविशंकर यादव, आर केशव मार्काे ,पवन बंजारे, देवेन्द्र साहू, आर. पुनीत नेताम पूरी त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *