बिलासपुर विचार मंच जो कि एक बौद्धिक साहित्यकार एवं सामाजिक उत्तरदायित्वओं का निर्वाहन कर्ता मंच है जो शहर की जन समस्याओं को बड़ी सक्रियता और सामाजिकता के आधार पर जनता और प्रशासन के मध्य बिलासपुर की कड़ी के रूप में कार्य जागरुकता का कार्य करता है जिसमें शहर के ज्वलंत समस्याओं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर की सभ्यता संस्कृति को संजोये रखा है

इसी तारतम्य में 153 वी गोष्ठी में समूह चर्चा आयोजित है.जिसका मुख्य विषय बिलासपुर के रेल्वे-स्टेशन के नवीनीकरण के लिए पुरानी भव्य इमारत को नष्ट करने से कैसे रोका जाए, इस पर समूह में विचार विमर्श होगा.
कार्यक्रम रविवार 8 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे राष्ट्रीय पाठशाला, सीएमडी कालेज के पीछे, नवभारत प्रेस के बगल से रास्ता है, बिलासपुर में आयोजित होगा.
*द्वारिकाप्रसाद अग्रवाल
संयोजक, विचार मंच.
चलभाष : 9893123663
प्रथमेशसविताः 9300635493
चंद्रप्रदीप बाजपेयीः 98262410
विषय की जानकारी प्रदान की।

