बिलासपुर छात्रावास मे बदहाली को लेकर प्रदर्शन,कर रही छात्राओ को जेल भेजने की धमकी…

🔴छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्कूल की 100 बिस्तर छात्रावास की समस्याओं को लेकर छात्राओं ने चक्काजाम कर दिया इस दौरान मौके पर पहुंची तहसीदार ने छात्राओं को जेल भेजने की धमकी दे दी।

🔴जिसके दो घंटे तक प्रदर्शन के बाद चक्काजाम समाप्त भी हो गया। सभी छात्राए कन्या शाला स्कूल के कमरे में बीईओ, तहसीलदार, प्राचार्या समेत छात्राओं को समझाइश दे रहे है वही छात्राओं को बात नही मानते हो कहते हुए।




🔴तहसीदार की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो छात्राओं से कह रहीं हैं कि एक बार लिखकर दूंगी तो सभी जेल चली जाएंगी पूरा मामला पचपेड़ी हायरसेकेण्डरी स्कूल का है।

🔴बता दें कि कुछ दिनों पहले शिकायत लेकर पहुंची छात्राओं को DEO (जिला शिक्षा अधिकारी) ने जेल भेजने की धमकी दी थी, जिसके बाद राज्य शासन ने DEO अभय जायसवाल को हटा दिया।

🔴अब छात्राओं को जेल भेजने की धमकी देने का मामला बिलासपुर जिले के पचपेड़ी तहसील का है। यहां हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राओं ने स्कूल और हॉस्टल की समस्याओं को लेकर सोमवार को चक्कजाम कर दिया। छात्राएं नारेबाजी करती हुईं सड़क पर बैठ गई, जिसके बाद मस्तूरी- पचपेड़ी मार्ग में वाहनों की कतार लग गई।

🔴इस दौरान पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को वहा से हटाने का बहुत प्रयास किया और हॉस्टल की अव्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग पर छात्राएं अड़ी रहीं स्कूल और हॉस्टल की अव्यवस्था को लेकर छात्राओं ने किया प्रदर्शन भी किया।



छात्राएं बोलीं- अधीक्षिका मैडम करतीं हैं मनमानी… 


🔴छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में साफ सफाई और खाने की समस्या है, जिसे दूर करने की मांग करने पर मैडम मनमानी करती हैं। स्कूल में पढ़ाई ठीक नहीं हो रही है और शिक्षकों के आने जाने का कोई समय तय नहीं है, जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है हॉस्टल में शासन से मिलने वाली सुविधाओं पर भी मैडम ध्यान नहीं देतीं… 

🔴तहसीदार ने छात्राओं को जेल भेजने दी धमकी
इस दौरान छात्राओं के चक्काजाम करने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार माया अंचल लहरे वहां पहुंच गईं। उन्होंने पहले छात्राओं की समस्याएं सुनी। फिर उन्हें चक्काजाम खत्म करने को लेकर समझाइश देने लगीं। लेकिन, छात्राएं उनके सामने जमकर नारेबाजी करने लगीं, जिससे वो नाराज हो गईं और छात्राओं को जेल भेजने की धमकी देने लगीं। जो कि सोशल मीडिया मे वायरल भी हो गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *