रायपुर मे राज्य स्तरीय वॉलीबॉल आमंत्रण प्रतियोगिता संपन्न !

 

 

 

छत्तीसगढ़ आमंत्रण वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर के सप्रे ग्राउंड पर दिनांक 13_15 सितम्बर 2024 आयोजित की गई, इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि आदरणीय सांसद महोदय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी थे  उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया!

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री प्रमोद दुबे  पूर्व महापौर नगर निगम रायपुर थे वर्तमान में सभापति नगर निगम रायपुर है, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर खेल का शुभारंभ किया!

एडिशनल एसपी यातायात श्री ओम प्रकाश शर्मा  ने  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की!

सम्पूर्ण खेल का आयोजन छत्तीसगढ़ वालीबॉल एसोसियेशन ने किया.!

सतेंद्र पांडेय (रिटायर डीएसपी), हेमप्रकाश नायक  DSP, अकरम खान , सुभाष तिवारी ,नितिन पांडेय  विनोद नायर (इंटरनेशनल रेफरी), निर्मल सिंह मोहर नायर अजीत कुट्टन ,जनक यादव (सचिव), लाल जी निषाद!

छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल खेल के पदाधिकारी खिलाड़ियों और मीडिया प्रभारी जनता के सहयोग से सम्पन हुआ..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *