जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” को मिली बड़ी सफलता…

जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” जारी, बीती रात्रि में बड़ी कार्यवाही,!

 

#जशपुर पुलिस की 04 थानों की टीम ने विभिन्न जगहों पर रातभर कड़ी मशक्कत कर फिल्मी स्टाईल से पीछा कर 03 पीकअप वाहन से कुल 36 नग गौ-वंश को तस्करों से मुक्त कराया,!

#झारखंड के पशु तस्कर अभी भी सक्रिय लेकिन जशपुर पुलिस की सक्रियता से तस्कर राह बदलने को मजबूर,!

 

#पुलिस के भारी दबाव में आकर तस्कर गौ-वंश से भरे पीकअप को खरवाटोली जंगल (नारायणपुर) में छोड़कर फरार हो गये,!

#अज्ञात तस्करों से 03 पीकअप वाहन, 36 नग गौ-वंश कुल कीमती 12 लाख रू. जप्त,!

 

#अज्ञात तस्करों का डिटेल खंगाला जा रहा है, जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगें,!

 

#थाना नारायणपुर में अज्ञात गौ-तस्करों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध,!

#जशपुर पुलिस द्वारा अभी तक कुल 558 गौ-वंश को तस्करों से मुक्त कराते हुये कुल 57 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं तस्करी में प्रयुक्त कुल 33 वाहनों को जप्त किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *