
🔺माननीय गृहमंत्री द्वारा अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 का किया गया उद्घाटन.!🔺
🔺माननीय उप मुख्यमंत्री (गृह) श्री विजय शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में आज भिलाई में अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।
🔺कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री विजय बघेल ने की एवं विधायक श्री गजेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में सम्मिलित हुए।
🔺समारोह को सम्बोधित करते हुए माननीय गृहमंत्री जी ने विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ में स्वागत किया और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा……
🔺कि सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करें।

🔺प्रतियोगिता में देश भर से आए 1141 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। समारोह में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा जी ने स्वागत उद्बोधन दिया और कार्यक्रम को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेकानंद सिन्हा जी ने भी संबोधित किया।
🔺समारोह में दुर्ग संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर, आईजी श्री आर.जी. गर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी श्री जितेन्द्र शुक्ला एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
