छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में स्थित एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें तेजी से उठीं और कुछ ही देर में गोदाम में रखे पटाखे फटने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोदाम में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और 8 दमकल गाड़ियों की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आस-पास के लोग पटाखों की तेज आवाज से दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि गोदाम में पहले भी अवैध पटाखों के भंडारण की शिकायतें की जा चुकी थीं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की थी।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि रिहायशी इलाकों में पटाखों का भंडारण खतरनाक है, और प्रशासन को इस पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। तोरवा पुलिस का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है और अब गोदाम के लाइसेंस की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
