रसूखदारो की प्रताड़ना से तंग आ कर रेलवे कर्मचारी की पत्नी ने की आत्महत्या, आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो और नाम सहित फ़ेसबूक पर किया पोस्ट

बिलासपुर– पड़ोसियों की प्रताड़ना से तंग आकर रेलवे कर्मचारी की पत्नी ने खुदकुशी की है। खुद को फांसी पर लटकाने से पहले महिला ने फेसबुक पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों का नाम लिखा है। साथ ही फेसबुक लाइव कर अपनी पीड़ा सार्वजनिक भी किया है। महिला ने बताया कि पड़ोसियों ने जीना मुश्किल कर दिया है। प्रताड़ित करने वालों में हाईकोर्ट वकील, और डाक्टर से लेकर मंदिर का पूजारी और व्यापारी शामिल है।

पुलिस के अनुसार, प्रियंका ने आत्महत्या से पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने आत्महत्या करने का संकेत दिया था। इस वीडियो के आधार पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुँचकर प्रियंका को जिला अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वीडियो में प्रियंका ने कई लोगों पर मानसिक उत्पीड़न और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो में लगाए गए आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल प्रियंका के इस कदम के पीछे की असल वजहों को जानने के लिए जांच जारी है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों के बीच गहरी चिंता पैदा कर दी है।




मैं प्रियंका सिंह आत्म हत्या कर रही हूं मेरे मौत के जिम्मेदार पप्पू यादव निवासी श्रीकांत वर्मा मार्ग मैग्नेट मॉल के बाजू साईं दरबार के पीछे दूसरा नागू राव का मकान नीचे किराए से मेरा पड़ोसी डॉ अजीत मिश्रा समर्पण क्लीनिक एडवोकेट हाइकोर्ट दीप्ति शुक्ला बिलासपुर निवासी श्रीकांत वर्मा मार्ग साईं दरबार बाजू गली अनिल शुक्ला साईं दरबार का पंडित पंडित का बेटा विवेक अग्रवाल उर्फ विक्की अग्रवाल श्री राम ज्वेलर्स का मालिक नागू राव उसकी पत्नी पप्पू यादव की पत्नी सभी श्री कांत वर्मा मार्ग साईं दरबार के बाजू गली निवासी है इन सभी की छेड़खानी गुंडा गर्दी से परेशान हो कर आत्म हत्या कर रही हूं।

पति सीनियर टीटी

मृतिका के पति अजय सिंह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सीनियर टीटी के पद में कार्यरत है।बहुत ही सहज और सरल स्वभाव के है।जानकारी के अनुसार बिलासपुर में पहली वंदे भारत ट्रेन जब चली थी।उसमे इनको टीटी का प्रभार दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *