पुलिसकर्मी की बेटी और पत्नी की मिली लाश, हत्या की आशंका

➡️ प्रधान आरक्षक ने रात 10 बजे किया था काल, पत्नि द्वारा नहीं उठाया गया फ़ोन

➡️ खेत से एक चाकु भी किया गया बरामद

➡️ बेहद ही क्रुरता पुर्वक उतारा गया माँ बेटी को मौत के घाट , डबल मंजिला इमारत से निचे खेत तक मिले खून के निशान

प्रधान आरक्षक की लापता पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया का शव घर से करीब 5 किलोमीटर दूर पीढ़ा और जूर मार्ग में मिला है। देर रात दोनों के लापता होने और गंभीर अनहोनी की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस की टीम दोनों को खोजने में लगी हुई थी

सुबह 9 बजे पुलिस टीम ने पीढ़ा और जूर मार्ग के दोनों किनारे में पत्नी और बेटी की लाश को बरामद कर लिया है। सड़क के एक और सीपीटी गड्ढे में पत्नी की और दूसरी और एक गड्ढे में बेटी की लाश पड़ी थी। दोनों की धारदार हथियार से वारकर हत्या की गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

सूरजपुर के महगवां बाइपास रिंग रोड में दो मंजिला भवन के दूसरी मंजिल में रहने वाले प्रधान आरक्षक की पत्नी और उसकी 14 वर्षीय बेटी रविवार देर रात रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं थी . घर के दरवाजे से काफी दूर तक खून के निशान मिले थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *