आदि शक्ति माँ जगत जननी की जय…

विसर्जन के दौरान DJ संचालकों द्वारा अश्लील और फूहड़ गाने बजाए गए , कई लोग तो DJ को Ban करने तक की बात करने लगे ..

 

इसमें DJ वालों की कोई गलती नहीं है , उनसे जो बजाने को कहा जाता है वो लोग बजा देते हैं , ना बजाएं तो झगड़ा होता है , DJ सेटअप को नुकसान पहुंचाया जाता है तो ये उनकी मजबूरी हुई , मैं तो कहता हूं आप ऐसे आयोजनकर्ताओं को ध्यान में रखिए जब अगले वर्ष ये माता के लिए आपसे चंदा लेने आएं तो इनसे साफ कह दीजिएगा की “भईया अगर विसर्जन में आप लोगों ने अश्लील गाने बजवाए तो मैं चंदा नहीं दूंगा, अब चंदा लेना है या नहीं आप लोग विचार कर लीजिए ” , अगर इसके बाद भी ये ना सुधरें तो फिर आप सीधे चंदा देना बंद कर दीजिए , नहीं तो जितने पाप के भागीदारी वो हैं उतने हम भी कहलाएंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *