छत्तीसगढ़ समाचार :यह घटना बिलासपुर की है जहां एक युवती के साथ लिफ्ट देने के बहाने से दुष्कर्म हुआ ,पीड़िता कोरबा की रहने वाली है और किसी काम से बिलासपुर आई हुई थी जब उसका काम समाप्त हुआ तो वह कोरबा लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थी . उसी समय आकाश दिव्य नामक युवक जो कोरबा का निवासी है और युवती का परिचित था ,वहां पहुंचा .आकाश ने उसे कोरबा तक छोड़ने की पेशकश की ,चुकी युवती आकाश को पहले से जानती थी इसलिए उसे उस पर भरोसा हुआ और वह उसकी कार में बैठ गई .
आकाश ने युवती का भरोसा तोड़ते हुए कार को एक सुनसान जगह पर ले जाकर सुभाष भारद्वाज से मिलवाया ,वहां सुभाष ने जबरदस्ती कर युवती से शारीरिक संबंध बनाएं इस दौरान युवती बहुत घबरा गई और किसी तरह वहां से भाग निकली रात होने के कारण वह सीधे अपने घर नहीं जा पाई दूसरी बस से कोरबा पहुंची.
कोरबा पहुंचने के बाद युवती ने अपने परिवार वालों को पूरी घटना की जानकारी दी, परिवार की सहायता से कोनी थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया आरोपियों में सुभाष भारद्वाज के अलावा आकाश दिव्य, मौसम दिव्य का भी नाम शामिल किया गया है.

