कोरबा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक भयानक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। कोरबा पुलिस टीम आरोपी को लाते सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के थाना पाली पुलिस दुष्कर्म के आरोपी को उत्तरप्रदेश के कानपुर से पकड़कर वापस लौट रहे थे इसी दौरान उनकी गाड़ी जैसे ही वेंकटनगर रोड से गौरेला की ओर आने वाली सड़क पर मेंढूका गांव पहुंची थी तभी सामने एक अचानक कुत्ता आ गया जिसे बचाने के चक्कार में पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी मारते हुए सड़क से 50 मीटर अंदर चले गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची घायल ड्राइवर और पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल आरक्षक शैलेंद्र तंवर को बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया है।

उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं मृतक एसआई विलायत हुसैन की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


