बीजापुर में पुलिस-माओवादी मुठभेड़: 3 माओवादियों के शव सहित भारी संख्या में हथियार बरामद
जिले के रेखापल्ली- कोमठपल्ली जंगल क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर DRG/STF/CoBRA/CRPF की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग पर भेजी गई। जहां पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल से 3 वर्दीधारी माओवादियों के शव सहित 1 SLR राइफल एवं भारी संख्या में अन्य आर्म्स एम्युनेशन बरामद की गई।




