सिरगिट्टी पुलिस का प्रहार: अपराधियों पर सख्ती, हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार ।

सिरगिट्टी पुलिस ने अपराध पर नकेल कसने के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस की नियमित गश्त के दौरान दो युवकों के पास से चाकू और चापड़ बरामद हुए,  अपराधियों के खिलाफ़ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है।


बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में बढ़ते अपराधों पर काबू पाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक लगातार अपने अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं कि वे जमीनी स्तर पर सक्रिय होकर कार्रवाई करें। इसी के तहत सिरगिट्टी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और चोरी के मामलों में आरोपियों को पकड़ने के साथ-साथ हथियार लेकर घूमने वाले संदिग्धों को भी हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस की यह सख्ती और तत्परता अपराधियों पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हो रही है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी के निर्देश पर सिरगिट्टी पुलिस टीम ने रात के समय सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रात में घूम रहे युवकों को रोककर उनकी जांच की गई। चेकिंग के दौरान आरोपी अरबाज खान, पिता सादिक खान (उम्र 22 वर्ष), निवासी दूसरा पानी टंकी के पास, यदुनंदन नगर, तिफरा, के पास से एक बटनदार धारदार चाकू बरामद किया गया। इसी तरह, कसिम खान, पिता मो. रईस खान (उम्र 19 वर्ष), निवासी कमल नगर, तिफरा, के पास से एक धारदार चापड़ बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ़ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस के द्वारा यह सघन चेकिंग व रात्रि गस्त आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *