
*चन्द घण्टों में चोरी के आरोपी गिरफ्तार*
* आरोपियों द्वारा 02 नग सोने की अंगुठी, 01 नग सोने की अंगुठी जिसमें हीरे का नग लगा हुआ, दो नग सोने का लाॅकेट, 01 सोने का टाॅप्स, 01 नग सोनी की बाली, 03 जोड़ी चांदी का पायल, 01 नग चांदी की अंगुठी , 01 नग चांदी का कंगन, 01 नग चांदी का बिछिया, 01 नग चांदी का करधन छोटा कुल कीमती 1,00,000.00 एवं नगदी रकम 50,000 रूपये कुल जुमला किमती 1,50,000.00 रूपये एवं सीसीटीवी का डीवीआर चोरी करना स्वीकारा
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई. के. एलेसेला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संदीप पटेल(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री मोहसीन खान के मार्गदर्शन में थाना कंाकेर से टीम गठित कर आरोपीयों की सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर गहन पतासाजी की
पुलिस टीम के अथक प्रयास से संदेही आरोपी 1. शेख समीर पिता शेख जफर उम्र 36 वर्ष निवासी इंगलिश बाजार थाना इंगलिश बाजार जिला मालदा राज्य प.बंगाल एवं 2़. नयन शेख पिता कुरबान शेख उम्र 25 वर्ष निवासी शाहपुकुर थाना कुमारगंज बालूरघांट जिला दक्षिण दिनाजपुर प.बंगाल को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे कड़ाई से पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया।



