“ऑपरेशन प्रहार” के तहत सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

⛔ अवैध शराब परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार
⛔आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
⛔ऑपरेशन प्रहार के तहत इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
आरोपी
नाम: अमर आनंद
पिता का नाम: विष्णु आनंद
उम्र: 27 वर्ष
पता: सत्येनगर अमेरी, थाना सकरी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह के निर्देशानुसार, “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत थाना क्षेत्र में अवैध नशा कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर मिश्रा ने अभियान चलाया।
दिनांक 17-11-2024 को मुखबिर की सूचना पर सत्येनगर अमेरी निवासी अमर आनंद को अमेरी रोड में घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के पास से 31 पाव देशी शराब और मोटरसाइकिल जब्त की गई। आरोपी को गिरफ़्तार कर विधिवत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में सहयोगी अधिकारी व कर्मचारी:
निरीक्षक: दामोदर मिश्रा
सहायक उपनिरीक्षक: राजकुमार वस्त्रकार
आरक्षक: सुमंत कश्यप, विनेद्र कौशिक, आशीष शर्मा, पंकज यादव.



