सावधान: ठंड के साथ ठगों की दस्तक, लेडीज सूट-कंबल बेचने की आड़ में कर रहे घरों की रेकी, मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में सक्रिय हुआ शातिर गैंग

ठंड में सक्रिय हुए फेरीवाले: गर्म कपड़ों की आड़ में कर रहे घरों की रेकी, पुलिस ने किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में ठंड ने दस्तक देने के साथ ही गर्म कपड़ों की बिक्री के नाम पर फेरीवालों का एक संगठित गिरोह सक्रिय हो गया है। बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली और कवर्धा के ग्रामीण इलाकों में यह फेरीवाले लेडीज सूट, गर्म चादर और कम्बल बेचने के बहाने गली-मोहल्लों में घूम रहे हैं। हालांकि, इनके इरादे कपड़े बेचने तक सीमित नहीं हैं।

रेकी के बाद चोरी और डकैती

जानकारी के मुताबिक, यह गिरोह दिन में घर-घर जाकर गर्म कपड़े बेचने की आड़ में मकानों की रेकी करता है। खासकर दोपहर के समय, जब पुरुष काम पर और महिलाएं घर पर अकेली होती हैं, यह गिरोह घरेलू महिलाओं को निशाना बनाकर उनसे सामान खरीदवाने की कोशिश करता है। पुलिस को आशंका है कि गिरोह रात में चोरी, डकैती और अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है।

मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में पहुंचा गिरोह

मध्यप्रदेश पुलिस ने पहले ही इस गिरोह को लेकर अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह जबलपुर, शहडोल और केंवची के रास्ते छत्तीसगढ़ में दाखिल हुआ है। गिरोह के ज्यादातर सदस्य बीदर और गुलबर्गा (कर्नाटक) क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। ये महंगे गर्म कपड़ों के गठ्ठों के साथ महाराष्ट्र की सीमा पार कर छत्तीसगढ़ के शहरों और ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो

सोशल मीडिया में इन फेरीवालों के संदिग्ध फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं। बिलासपुर और अन्य जिलों के कई सोशल एक्टिविस्टों ने भी इनकी गतिविधियों पर चिंता जताई है। सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा है कि ये गिरोह गांवों में डेरा डालकर शहर के मकानों की रेकी कर रहा है।

पुलिस की अपील: सतर्क रहें

बिलासपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि गली-मोहल्लों में घूमने वाले संदिग्ध चेहरों की जानकारी स्थानीय थाने को तुरंत दें। किरायेदारों और बाहर से आने वाले फेरीवालों की जानकारी समय पर दर्ज कराने की भी हिदायत दी गई है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और इन फेरीवालों पर नजर रखने की सख्त जरूरत पर जोर दिया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा सक्रियता

खबर है कि फेरीवालों का यह गिरोह सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों को निशाना बना रहा है। यहां से वे धीरे-धीरे शहरों में घुसकर अपनी गतिविधियां तेज कर रहे हैं। सस्ता सामान बेचने के नाम पर यह गिरोह खासकर महिलाओं को ठगने और घरों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा है। 

उप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *