दुर्ग बाईपास पर दर्दनाक हादसा: जगन्नाथपुरी जा रही SUV ट्रक से टकराई, चालक की मौत, 7 घायल

दुर्ग के भिलाई बाईपास पर शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। महाराष्ट्र के बीड़ जिले से जगन्नाथपुरी दर्शन के लिए निकला एक परिवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उनकी SUV (MH 23 AD 1132) तेज रफ्तार में एक ट्रक (CG 04 G 4681) से टकरा गई। इस हादसे में SUV चालक अभिमान सार राव प्रभाले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार अन्य 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा
मोहन नगर थाना प्रभारी मोनिका पांडेय के अनुसार, SUV तेज गति में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान SUV ट्रक के पीछे जा घुसी और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद पूरे बाईपास पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी।
रेस्क्यू ऑपरेशन
पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को फौरन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे चालक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। हाईवे को साफ कराने के लिए क्रेन मंगाई गई और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया गया।
प्राथमिक जांच
पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे का मुख्य कारण हो सकती है। घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, और ट्रक चालक से भी पूछताछ की जाएगी।
यह हादसा ट्रैफिक नियमों के पालन और सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व को रेखांकित करता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि बाईपास और हाईवे पर गाड़ी चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें।



