454 लावारिस वाहनों की नीलामी आज, 25 नवंबर 2024 को कोरबा जिले में

पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कोरबा जिले के थानों और चौकियों में खड़े लावारिस वाहनों का निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज, दिनांक 25/11/2024 को कटघोरा अनुभाग के थानों में 454 लावारिस वाहनों की खुली नीलामी आयोजित की जाएगी।
नीलामी का विवरण:
थाना परिसर और समय:
कटघोरा: दोपहर 01:00 बजे
बांकीमोंगरा: प्रातः 11:00 बजे
कुसमुण्डा: प्रातः 11:00 बजे
दीपका: प्रातः 11:00 बजे
दर्री: प्रातः 11:00 बजे
वाहनों का विवरण:
कटघोरा थाना: 138 वाहन
बांकीमोंगरा थाना: 32 वाहन
कुसमुण्डा थाना: 50 वाहन
दीपका थाना: 193 वाहन
दर्री थाना: 41 वाहन
कुल 454 दोपहिया और चारपहिया वाहन जो थाना परिसरों में खड़े हैं, नियम एवं शर्तों के तहत खुले में नीलाम किए जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति संबंधित थाना प्रभारी से संपर्क कर नीलामी में भाग ले सकते हैं।




