सांसद चिंतामणि महाराज के घर के सामने बड़ा हादसा, GI पाइप लदा ट्रेलर पलटा।
अंबिकापुर। रिंग रोड भाथुपारा में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के निवास के ठीक सामने सोमवार की रात एक बड़ा हादसा हुआ। GI पाइप से लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। लोहे की भारी-भरकम पाइपें सड़क पर लुढ़कते हुए सांसद निवास के गेट तक पहुंच गईं। घटना के समय घर में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।
सांसद चिंतामणि महाराज इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं। देर रात हुई इस दुर्घटना ने इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रेलर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है।
हालिया सड़क हादसों से बढ़ी चिंता
इस घटना से पहले कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। हालांकि, दोनों ही हादसों में बड़ा नुकसान होने से बचाव हो गया।
सांसद निवास के सामने हुए इस हादसे ने प्रशासन और आमजन को सतर्क कर दिया है। अगर घटना के समय कोई व्यक्ति वहां खड़ा होता, तो स्थिति भयावह हो सकती थी। इन लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने यातायात व्यवस्था और सड़कों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।