
🔺महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराध में जशपुर पुलिस द्वारा जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुये सख्त कार्यवाही की जा रही है,
🔺जिले के 02 अलग-अलग थानों में महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराध में 02 आरोपियों को दबोचा गया,
🔺पहले प्रकरण में लंबे समय से दुष्कर्म का फरार चल रहा स्थाई वारंटी आरोपी वासिफ अंसारी को रांची (झारखंड) से गिरफ्तार किया गया,
🔺आरोपी के विरूद्ध थाना में धारा 376(2)(ढ), 493 भा.द.वि. एवं 3(2-5) एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध,

🔺दूसरे प्रकरण में विवाहिता के घर जाकर छेड़छाड़ के मामले में आरोपी इन्दर साय को तत्काल किया गया गिरफ्तार,
🔺आरोपी इन्दर साय के विरूद्ध थाना में भारतीय न्या.संहिता की धारा 332(ख), 74 का अपराध पंजीबद्ध।




