जादू-टोना या अंधविश्वास: पिता बनने की चाहत में युवक ने जिंदा मुर्गा निगला, दर्दनाक मौत
सरगुजा जिले के दरिमा इलाके के छिंदकालो गांव में अंधविश्वास और जादू-टोना से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 35 वर्षीय युवक ने जिंदा मुर्गा निगलने की कोशिश की, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
डॉक्टरों के अनुसार, पोस्टमार्टम के दौरान युवक के गले में मुर्गा फंसा पाया गया, जिससे उसकी सांस रुक गई थी। युवक के परिवार ने पहले सोचा कि वह गिरने से घायल हुआ है, लेकिन अस्पताल में जांच के बाद सच्चाई सामने आई।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक निसंतान था और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसने किसी अंधविश्वास या जादू-टोना के तहत यह खतरनाक कदम उठाया होगा।
डॉक्टर ने बताया, “मैंने अब तक 15,000 से ज्यादा पोस्टमार्टम किए हैं, लेकिन ऐसी अजीबोगरीब मौत कभी नहीं देखी।”
पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना को अंधविश्वास के कारण हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया जा रहा है। गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।