नेशनल चैम्पियनशिप के लिए जयपुर में छत्तीसगढ़ की टीम लेगी हिस्सा
छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल संघ और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 21 दिसंबर से रायपुर के सप्रे स्कूल में सीनियर महिला और पुरुष वॉलीबॉल टीम चयन के लिए ट्रायल आयोजित किया जाएगा।
संघ के प्रदेश सचिव अकरम खान ने बताया कि ट्रायल में सभी जिलों के उत्कृष्ट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों को 21 दिसंबर की सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा। ट्रायल प्रक्रिया 24 दिसंबर तक चलेगी, जिसके बाद चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 23 दिसंबर से 4 जनवरी तक लगाया जाएगा।
यह टीम आगामी सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के लिए चुनी जाएगी, जो 7 जनवरी से जयपुर में आयोजित होगी।





