पामगढ़ में बड़ी कार्रवाई: मवेशी तस्करी का भंडाफोड़, 69 मवेशी बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर जिले के पामगढ़ में सायबर सेल और पामगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मवेशी तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। इस कार्रवाई में एक ट्रक से 69 मवेशी बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और ट्रक समेत अन्य वाहनों को जब्त किया। बरामद सामग्रियों की कुल कीमत 18.78 लाख रुपये आंकी गई है।
20 दिसंबर 2024 की रात पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जौरेला से ढाबाडीह जाने वाले रास्ते पर 60-70 मवेशियों को पेड़ से बांधकर ट्रक में लादा जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। मौके पर ट्रक (MP-50-H-1399) में मवेशियों को ठूस-ठूसकर भरा गया था। ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
पुलिस ने मौके से 69 मवेशी, एक ट्रक, एक कार (स्विफ्ट), एक मोटरसाइकिल, और 3 मोबाइल फोन जब्त किए। जब्त वाहनों और अन्य सामान की कुल कीमत 18.78 लाख रुपये बताई गई।
गिरफ्तार आरोपियों में विकास बंजारे, रामकिशुन टंडन, रामेश्वर प्रसाद शास्त्री, दीपक कांत, मंजीत जांगड़े और देवराज भुआर्य शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने मवेशियों को ट्रक में लादकर तस्करी की बात कबूल की। आरोपी ट्रक में मवेशियों को तिरपाल से ढककर रस्सियों से बांधकर तस्करी कर रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ), और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
आरोपी –
1. विकास बंजारे (उम्र 34 वर्ष), निवासी भरथरी, थाना जरहागांव, जिला मुंगेली।
जिले में पशु तस्करी रोकने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र खूंटे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध पर रोक लगाई जा सके।