रायपुर में जैन मंदिर से चोरी, महिला और उसके बेटे निकले आरोपी

जैन मंदिर से 15 लाख की चोरी: महिला ने बेटों के साथ रची साजिश, तीनों गिरफ्तार


रायपुर। तेलीबांधा क्षेत्र के दिगंबर जैन मंदिर में 22 दिसंबर को हुई चोरी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मंदिर के गर्भगृह से सोने और चांदी के जेवरात समेत करीब 15 लाख रुपये के कीमती सामान की चोरी का पर्दाफाश हुआ है। चोरी की साजिश मंदिर में काम करने वाली महिला सुषमा माली ने अपने बेटों सुदीप माली और सागर माली के साथ मिलकर रची थी।

मंदिर का मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला टूटा पाया गया। सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए गए थे। गर्भगृह में रखे चांदी के कलश, छत्र, पंचमेरू, प्लेट, और सोने के कलश समेत कई कीमती सामान चोरी हो गए। घटना की सूचना पर प्रार्थी रासू जैन और अन्य सदस्यों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद्र सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा तेलीबांधा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। जांच के दौरान मंदिर में काम करने वाले सुदीप माली से बार-बार पूछताछ की गई। शुरुआत में उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए सामान में 15 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए गए। इनमें चांदी के कलश, छत्र, झारी, पंचमेरू, चम्मच, प्लेट, और एक सोने का कलश शामिल है।

आरोपी:

1. सुदीप माली (27), निवासी सेमरा चांदबड़, भोपाल
2. सागर माली (25), निवासी सेमरा चांदबड़, भोपाल
3. सुषमा माली (48), निवासी सेमरा चांदबड़, भोपाल

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के सभी सामान जब्त कर लिए हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *