मवेशी तस्करो पर कसा सिकंजा….

 

 

⏺️ मवेशी तस्करी करने वाले 06 आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता सायबर सेल टीम जांजगीर/थाना पामगढ़ की संयुक्त कार्यवाही

 

⏺️ आरोपियों के कब्जे से कुल 69 मवेशी किमती 207000/-रूपये को किया बरामद

 

⏺️परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रक किमती 1200000/- रूपये, एवं मौके से एक कार स्वीप्ट किमती 400000/-रूपये, एक मोटर सायकल किमती 50000/-रूपये, मोबाईल 03 नग किमती 21000/- रूपये को बरामद किया गया है

 

⏺️ आरोपीयो के विरूध्द धारा – 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधि. 2004 एवं 11 (घ) पशु क्रुरता अधि. एवं धारा 325 BNS के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

 

⏺️ जांजगीर पुलिस द्वारा की जा रही है मवेशी तस्करों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई

 

⏺️ नाम आरोपी –

 

01. विकास बंजारे उम्र 34 वर्ष निवासी भरथरी थाना जरहागांव जिला मुंगेली।

02. रामकिशुन टण्डन उम्र 28 वर्ष निवासी बिरगहनी थाना जरहागांव जिला मुंगेली

03. रामेश्वर प्रसाद शास्त्री उम्र 38 वर्ष निवासी बेलपुरी थाना पथरिया जिला मुंगेली

04. दीपक कांत उम्र 34 वर्ष निवासी जोरैला थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा

05. मंजीत जांगड़े उम्र 35 वर्ष निवासी जोरैला थाना पामगढ जिला जांजगीर चाम्पा

06. देवराज भुआर्य निवासी ग्राम कुम्हली थाना मोहला जिला मोहला मानपुर।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *