भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बिलासपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया।
डीपीएस बिलासपुर के निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल स्पर्धा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए इंडियन शूटिंग टीम ट्रायल के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की। खेल विभाग प्रमुख श्री मनोज कश्यप ने बताया कि यह उपलब्धि बच्चों की कड़ी मेहनत और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।
निशानेबाजों की उपलब्धियां:
10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा:
तारुणया सेंडे: 620.2 अंक
मनीत कौर मक्कड़: 605.2 अंक
अन्वेषा तिवारी: 613.5 अंक
आरना कुरैशी: 609.6 अंक
कृतिका ठाकुर: 611.5 अंक
जिज्ञासा प्रधान: 605.5 अंक
10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा:
अन्वया तिवारी: 545 अंक
इसके अलावा, अविका सिंह सैनी, मान्या अग्रवाल, और अर्थ राठौर ने राष्ट्रीय राइफल्स शूटिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाई कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया।
शूटिंग कोच श्री पवन दुबे, जो स्वयं एक राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज रह चुके हैं, ने कहा कि छात्रों ने अत्यंत कठिन परिश्रम किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इंडियन टीम में डीपीएस के ये प्रतिभावान निशानेबाज अपनी जगह सुनिश्चित करेंगे।
डीपीएस बिलासपुर के प्राचार्य श्री जसपाल सिंह मथ, प्रशासनिक अधिकारी श्री आर. सी. मोहंती, खेल विभाग प्रमुख श्री मनोज कश्यप, और अन्य शिक्षकों ने इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए निशानेबाजों को बधाई दी।
इस उपलब्धि से डीपीएस बिलासपुर ने न केवल अपने विद्यालय का, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया है। निशानेबाजों और उनके कोच के इस प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार गौरवान्वित है।