बेस कीमती नजूल भूमि पर कब्जा हटा मिशन हॉस्पिटल पर चला निगम का बुलडोजर

बिलासपुर में महात्मा श्री राम भिक्षुक धर्म जागरण समिति द्वारा 29 जनवरी 2025 को साइंस कॉलेज मैदान में 1108 पार्थिव शिवलिंगों पर महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन मौनी अमावस्या के अवसर पर होगा। भक्तगण ₹1500 की रसीद कटवाकर इस पवित्र अनुष्ठान में शामिल हो सकते हैं। यह समारोह धार्मिक जागरूकता फैलाने और भक्ति के माध्यम से एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

मिशन अस्पताल की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने नजूल जमीन पर किया कब्जा



बिलासपुर। नगर निगम ने दशकों पुराने मिशन अस्पताल की बिल्डिंग को नजूल आदेश के तहत जमीदोज कर दिया। निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि भवन को पहले ही जर्जर घोषित किया गया था, और यह आस-पास के मकानों के लिए भी खतरा बन गया था। कोर्ट कचहरी की लंबी लड़ाई के बाद प्रशासन ने जमीन को अपने कब्जे में ले लिया।

दो दिन पहले ही कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद प्रशासन ने मेडिकल दुकान को खाली कराया। इसके बाद आज सुबह अतिक्रमण दस्ता टीम ने 10 बुलडोजरों के साथ कार्रवाई शुरू की। अस्पताल के ओपीडी, आईसीयू और अन्य हिस्सों को कब्जे में लेकर जर्जर भवन को ध्वस्त किया गया।


99 साल की लीज खत्म, कोर्ट ने सुनाया प्रशासन के पक्ष में फैसला
जानकारी के मुताबिक, मिशन अस्पताल को यह जमीन 99 साल के लिए लीज पर दी गई थी, जो 2014 में समाप्त हो गई। इसके बाद लीज का नवीनीकरण नहीं किया गया। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा, जहां कोर्ट ने नजूल के पक्ष में फैसला सुनाया।

भूमाफियों का कब्जा और जमीन की अवैध बिक्री
मिशन को लीज पर दी गई जमीन के बड़े हिस्से पर भूमाफियों का कब्जा है। साथ ही, मिशन के कुछ लोगों ने जमीन के टुकड़ों को गैर-कानूनी तरीके से बेचकर भारी संपत्ति बनाई। प्रशासन अब बेची गई जमीन की रजिस्ट्री रद्द करने की प्रक्रिया में है।


जर्जर भवन को गिराने की कार्रवाई जारी
निगम कमिश्नर अमित कुमार ने स्पष्ट किया कि प्रशासन के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जर्जर भवन कभी भी बड़ा हादसा कर सकता था, इसलिए इसे गिराना अनिवार्य हो गया।

भूमाफियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी
शासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि लीज की जमीन सरकार की संपत्ति है। इसे बेचना गैर-कानूनी है। अब प्रशासन भूमाफियों पर शिकंजा कसने और जमीन की रजिस्ट्री रद्द करने की दिशा में तेजी से कदम उठा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *