बिलासपुर: बाइक चोरी में बड़ी सफलता, पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा, 8 वाहन बरामद

 
बिलासपुर शहर में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के बीच सिविल लाइन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 8 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।


मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर चोरों को पकड़ा। आरोपी संदीप डहरिया और अरविंद दिवाकर चोरी की गाड़ियों पर नंबर प्लेट बदलकर उपयोग कर रहे थे और उन्हें बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोटरसाइकिलें उस्लापुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग से बरामद की, जहां वे उन्हें छुपाकर रखे हुए थे। सभी चोरी किए गए वाहन जब्त कर लिए गए हैं।


आरोपी

1. संदीप डहरिया (24 वर्ष): निवासी ग्राम बिटकुली, हाल निवासी जेम्स अपार्टमेंट, सिविल लाइन।


2. अरविंद दिवाकर (24 वर्ष): निवासी अटल आवास, थाना सकरी।

बिलासपुर पुलिस का यह कदम बाइक चोरी के मामलों पर रोक लगाने में अहम साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *