बिलासपुर में महात्मा श्री राम भिक्षुक धर्म जागरण समिति द्वारा आयोजित वार्षिक पूजा समारोह का यह दूसरा वर्ष है। समिति के सदस्यों ने बताया कि पूजा में भाग लेने के इच्छुक भक्त ₹1500 की रसीद कटवाकर अपनी स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं। आयोजन समिति द्वारा पूजा की समस्त सामग्री प्रदान की जाएगी। भक्तों से निवेदन है कि वे समय पर पधारकर इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनें।

छत्तीसगढ़:शराब घोटाला में पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार, 7 दिन की ED रिमांड मंजूर

रायपुर में शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने ED को लखमा की 7 दिन की रिमांड दी है, जबकि एजेंसी ने 14 दिन की रिमांड की मांग की थी।

कोर्ट में पेशी के दौरान लखमा ने कहा,
“मेरे पास से एक रुपए भी बरामद नहीं हुआ और न ही कोई दस्तावेज मिला है। शाह, मोदी और पूरी बीजेपी सरकार फर्जी मामला बनाकर मुझे परेशान कर रही है। मैं बस्तर की आवाज उठाता रहूंगा।”

ED अधिकारियों ने लखमा को उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के साथ पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन लखमा अकेले ही ED दफ्तर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके CA बाहर हैं, जिसके कारण वे उपस्थित नहीं हो सके।

यह मामला छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले से जुड़ा है, जिसमें कई बड़े नेताओं और अधिकारियों की भूमिका की जांच हो रही है। कवासी लखमा ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है और इसे केंद्र सरकार द्वारा बस्तर की आवाज को दबाने का प्रयास कहा है।

ED की जांच आगे क्या मोड़ लेगी, यह देखने वाली बात होगी।

