सरकंडा क्षेत्र में अवैध कबाड़ कारोबार पर पुलिस का बड़ा प्रहार, 1 टन कबाड़ जब्त, आरोपी गिरफ्तार
सरकंडा पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष रजक (40 वर्ष), निवासी चांटीडीह, पठानपारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 1 टन अवैध कबाड़ जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 50,000 रुपये है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में हो रही चोरियों और अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडेय की टीम ने 27 जनवरी को कार्रवाई की।
पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि संतोष रजक अपने दुकान में चोरी के लोहे का चैनल गेट, पुरानी खिड़की, लोहे के नल की पाइप, तांबे के तार, ट्रक के डाले का लोहे का बत्ता और स्कूल के लोहे के टेबल समेत अन्य सामान एकत्र कर अवैध रूप से बिक्री के लिए तैयार कर रहा है।
मौके पर पुलिस ने रेड कार्यवाही की, जिसमें लोहे का चैनल गेट, खिड़की, नल की पाइप, नए छड़ के टुकड़े, पंखे की पाइप, टिन के दरवाजे और स्कूल का लोहे का टेबल समेत अन्य कबाड़ जब्त किया गया।
संतोष रजक को अवैध कबाड़ खरीदने और चोरी के सामान के व्यापार में सुधार न करने पर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और न्यायालय में पेश किया गया।